निर्वाचन आयोग ने रद्द की 334 दलों की मान्यता
Last Updated 10 Aug 2025 08:30:16 AM IST
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शनिवार को कहा कि उसने 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है, जो 2019 से छह साल तक एक भी चुनाव लड़ने की आवश्यक शर्त को पूरा करने में विफल रहे हैं।
![]() निर्वाचन आयोग ने रद्द की 334 दलों की मान्यता |
इन दलों के कार्यालय भी कहीं नहीं मिले।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि ये 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीपी) देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
इस कवायद के बाद कुल 2,854 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से अब 2,520 ही बचे हैं।
वर्तमान में, छह राष्ट्रीय दल और 67 राज्य स्तरीय दल हैं।
इस साल जून में निर्वाचन आयोग ने 345 ऐसे दलों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की थी और अंतत: 334 को सूची से हटा दिया।
| Tweet![]() |