ओडिशा में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अनियमितताएं हुईं: कांग्रेस

Last Updated 10 Aug 2025 08:55:06 AM IST

केंद्र और ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 में एक साथ कराए गए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में अनियमितताएं हुई थीं।


कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि मतदान के दिन शाम पांच बजे से रात नौ बजे के बीच राज्य में लगभग 42 लाख मत डाले गए।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘शाम को इतनी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर कैसे पहुंचे?’’

दास ने राज्य में किसी भी लोकसभा सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) को जीत न मिलने पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ बीजद ने 51 विधानसभा सीट जीतीं, लेकिन एक भी लोकसभा क्षेत्र नहीं जीत सकी। बीजद ने कुछ लोकसभा क्षेत्रों में चार या पांच विधानसभा सीट जीतीं, लेकिन उसके उम्मीदवार सांसद नहीं बन सके। ऐसा कैसे हुआ?’’

दास ने कहा कि कांग्रेस को केवल एक लोकसभा सीट कोरापुट पर जीत मिली।

दास ने चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस सोमवार को हर जिले में संवाददाता सम्मेलन करेगी ताकि लोगों को बताया जा सके कि कैसे निर्वाचन आयोग ने ‘वोट चोरी’ के जरिए उनके साथ विश्वासघात किया और भाजपा को सत्ता में लेकर आया।’’

कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। अगर उनके पास सबूत और दस्तावेज हैं, तो उन्हें निर्वाचन आयोग या अदालत का रुख करना चाहिए।’’

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment