लखीमपुर दोषियों को जेल भेजेंगे : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को जमानत मिलने को लेकर राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वह सत्ता में आने पर सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी और उसके संरक्षक जेल जाएं।
![]() सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव |
यादव ने कहा, जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है, कानून को नहीं मानना है वे सपा को वोट न दें, जिन्हें गरीब पर अन्याय करना है वे सपा को वोट न दें।
अखिलेश ने कहा, मंत्री पुत्र जिसने गाड़ी से किसानों को कुचला था उसको जमानत मिल गई। जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वह पैरवी नहीं हुई।
एक अदालत से हो सकता है जमानत मिल गई हो, लेकिन जनता की अदालत से जमानत मिलनी चाहिए थी या नहीं मिलनी चाहिए थी?
सपा की सरकार बनने वाली है, ऐसी पैरवी होगी जिसने किसानों की जान ली वह तो जेल जाएंगे ही, साथ ही उनको पालने-पोसने वालों को जेल भेजने का काम आने वाले समय में होगा।
| Tweet![]() |