UP Election 2022 : करहल में केंद्रीय मंत्री बघेल के काफिले पर हमला, मचा घमासान

Last Updated 16 Feb 2022 10:11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल में मंगलवार देर शाम केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सत्यपाल सिंह बघेल के काफिले पर पथराव किया गया।


सत्यपाल सिंह बघेल (फाइल फोटो)

बघेल करहल विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, हमले के दौरान भाजपा नेता बाल-बाल बच गए। हालांकि, बघेल के काफिले में एक वाहन की खिड़की चकनाचूर हो गई।

बघेल पर हुए हमले की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं।

मौर्य ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि अखिलेश यादव जी, चुनाव में हार के डर से आप बीजेपी प्रत्याशी, केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और बीजेपी नेताओं पर अपने पालतू गुंडों के जरिए हमला करते हैं। कल बीजेपी सांसद गीता शाक्य पर भी हमला हुआ था। दोनों घटनाओं के अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना थाना करहल के रहमतुल्लाहपुर गांव की है। बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले इलाके में प्रचार के लिए निकले थे और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अतीकुल्लापुर गांव जा रहे थे।

गांव के बाहर पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे जिन्होंने बघेल के काफिले पर पथराव किया।

हमले में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक पथराव करने वाले भाग चुके थे।

एएसपी मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment