UP चुनाव से जाति की राजनीति खत्म होगी : शाह

Last Updated 11 Mar 2017 05:25:51 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से खुश पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि इन परिणामों से 'जाति, वंशवाद और तुष्टीकरण' की राजनीति खत्म होगी.


(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

उत्तरप्रदेश की जनता अब हिन्दू मुस्लिम की बातों से बाहर निकल चुकी है. मतदाता सिर्फ मतदाता होता है. सबको विकास चाहिए. सबको प्रगतिशील सरकार चाहिए. और लोगों ने जाति, धर्म से उपर उठकर वोट किया है.

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों को देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जनता ने जाति, धर्म के बंधन से उपर उठकर विकास और विकासवादी सरकार के लिए वोट दिया है और मोदी देश के सबसे कद्दावर नेता के रूप में सामने आए हैं.
    
शाह ने भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश है जो देश की राजनीति को नयी दिशा देगा . जनता ने विकास के पक्ष में अप्रत्याशित जनादेश दिया है और आजादी के बाद यह उत्तरप्रदेश में खासतौर पर सबसे बड़ी जीत है. आजादी के बाद पहली बार गरीब, शोषित, पीड़ितों के मसीहा के रूप में उभरे हैं और लोगों, गरीबों ने मोदीजी में आस्था व्यक्त की है.
    
शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों पर जनता की मुहर है जिसके कारण उत्तरप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कर रही है.
    
उन्होंने भाजपा में विास व्यक्त करने के लिए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.
    
रविवार को भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे . इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी.
    
शाह ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया जायेगा और जो सबसे योग्य उम्मीदवार होगा, उसे ही मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.
    
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदीजी, भाजपा में जिस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया था, उस पर प्रधानमंत्री शत प्रतिशत खरे उतरे हैं.
    
उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के अलावा गोवा, मणिपुर में भी सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में अकालीदल.भाजपा गठबंधन का वोट प्रतिशत 30 प्रतिशत रहा है, जो उत्साहवर्धक है.  

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ किये जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह मायावती की मन:स्थिति को समझ सकते हैं. लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
    
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश चुनाव परिणाम देश की राजनीति के बदलेगा और यह जाति, धर्म और भाई भतीजावाद की राजनीति का अंत करेगा .
    
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे चुनाव में विपक्ष की ओर से मोदीजी और भाजपा पर व्यक्तिगत प्रहार किया, आक्षेप लगाये लेकिन जनता ने उसका करारा जवाब दिया. यह विजय आने वाले दिन में देश की राजनीति में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण का अंत करेगा और ऐसी राजनीति का मार्ग प्रशस्त करेगा जो विकास पर आधारित हो. इस चुनाव परिणाम से देश में नयी राजनीति का सूत्रपात हुआ है.
    
उन्होंने कहा कि यह जीत राज्य की जनता की जीत है. मोदीजी के नेतृत्व की जीत है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. तीन साल में मोदी सरकार ने जिस तरह गरीब कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया, 93 योजनाओं को आगे बढ़ाया, उस पर सकारात्मक मुहर जनता ने लगायी है.


    
शाह ने कहा कि नोटबंदी, शौचालयों का निर्माण, गांव में बिजली पहुंचाना, उज्जवला योजना के जरिये गरीबों के घर में रसोई गैस मुहैया कराया.. ये छोटे छोटे दिखने वाले कदम थे लेकिन जनता ने इसे महसूस किया और मोदीजी के प्रति आस्था जताने का काम किया.
    
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से मोदी सबसे कद्दावर नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं. इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए. उत्तरप्रदेश में हर चरण में भाजपा ने जीत दर्ज की. इस जीत ने पार्टी और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है.
    
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि घोषणापत्र को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.

अमित शाह ने कहा कि जब उत्तरप्रदेश में शुरूआती कुछ चरणों के मतदान के बाद हम कह रहे थे कि हम जीत रहे हैं तब मीडिया के एक वर्ग ने इसकी आलोचना की. लेकिन जनता ने हमारे उपर विश्वास जताया.
    
उन्होंने कहा कि लम्बे समय से बदहाली की स्थिति का सामना करने वाले उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने प्रदेश को उस स्थिति से निकालने के लिए मतदान किया है.
    
गांधी परिवार के प्रभाव वाले अमेठी और रायबरेली का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 10 में 6 सीट पर भाजपा जीत दर्ज करती दिख रही है. यह भाजपा के लिए आनंद का विषय है.
    
किसानों की ऋण माफी समेत विभिन्न वादों के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कैबिनेट की पहली बैठक में छोटे और सीमांत किसानों की ऋण माफी के बारे में फैसला किया जायेगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment