बिहार में फेल हुए थे एग्जिट पोल, यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी: राहुल गांधी

Last Updated 10 Mar 2017 12:30:53 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर आए एग्जिट पोल में जहां भाजपा को बढ़त दिख रही है वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गंठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपनी जीत का दावा किया है. 

राहुल बोले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी.

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल हम बिहार में देख ही चुके हैं जो गलत साबित हुए थे. हम अब 11 मार्च को बात करेंगे.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतदान बाद आए एग्जिट पोल में अधिकतर में भाजपा को यूपी सहित चार राज्यों में बढ़त हासिल करते दिखाया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस और ‘आप’ में कांटे की टक्कर है.

एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत की बदौलत भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभर सकती है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment