अखिलेश यादव ने राज्यमंत्री विजय मिश्रा को किया बर्खास्त
Last Updated 26 Feb 2017 07:03:55 PM IST
उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा को रविवार को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया.
![]() अखिलेश ने विजय मिश्रा को किया बर्खास्त (फाइल फोटो) |
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सिफारिश पर धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है.
राजभवन को इस सिलसिले में राज्यपाल के अनुमोदन के लिये फाइल कल प्राप्त हुई थी.
हालांकि, यह कार्रवाई औपचारिकता मात्र है, क्योंकि मिश्रा हाल ही में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गये थे.
गाजीपुर सदर सीट से विधायक रहे मिश्रा को इस बार चुनाव टिकट नहीं दिया गया था.
| Tweet![]() |