अमित शाह से बडा 'कसाब' नहीं हो सकता : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रि या देते हुए गुरुवार को कहा कि शाह से बड़ा 'कसाब' नहीं हो सकता.
![]() बसपा सुप्रीमो मायावती (फाईल फोटो) |
अमित शाह ने बुधवार को ही 'कसाब' शब्द का इस्तेमाल अपने भाषण में करते हुए कहा था कि 'क' से कांग्रेस, 'स' से सपा और 'ब' से बसपा. इसके जवाब में मायावती ने शाह की तुलना कसाब से कर दी.
उन्होंने अम्बेडकरनगर में एक चुनावी सभा में कहा, ''आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई भी कसाब नहीं हो सकता है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है.''
मायावती ने कहा कि अमित शाह ने गुरुवार को 'कसाब' वाली बात कहकर साबित कर दिया है कि भाजपा नेता की सोच कितनी घटिया है.
दरअसल अजमल कसाब मुंबई आतंकवादी हमले का दोषी था, जिसे बाद में भारत में ही फांसी दे दी गयी थी. मुंबई आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक कसाब के सभी साथी मार दिये गये थे लेकिन अकेला कसाब ही जिन्दा बचा था.
| Tweet![]() |