|
||||
यूपी के अच्छे दिन 11 मार्च को खटखटाएंगे दरवाजा : शाह |
||||
|
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के लिए ‘अच्छे दिन’ दरवाजा खटखटाएंगे, जब राज्य में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.
शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर सभी कत्लखानों को तत्काल बंद कर दिया जाएगा. भूमि पर कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
कप्तानगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा नेता एवं राज्य के मंत्री आजम खां पर तंज किया, ‘जब एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी भैंस गायब हो गयी है तो मैंने उससे कहा कि उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. आखिरकार आजम खां की भैंसों का पता लग ही गया था.’
शाह ने कहा कि युवाओं को लैपटाप बांटने के मामले में भाजपा कोई भेदभाव नहीं करेगी, चाहे वह युवा किसी भी जाति या धर्म का हो.
|