वोट डालकर बोले मुलायम- सपा की सरकार बनेगी अखिलेश सीएम और शिवपाल होंगे मंत्री
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सैंफई में अपने पूरे परिवार सहित वोट डाला.
![]() सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव. |
वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. अखिलेश मुख्यमंत्री व शिवपाल सिंह मंत्री होंगे.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिम्पल यादव, साधना यादव, अपर्णा यादव, प्रतीक यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत अंशुल यादव सहित मुलायम सिंह यादव के पूरे परिवार ने सैंफई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. अखिलेश मुख्यमंत्री व शिवपाल सिंह मंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा. अब साइकिल के हैंडिल पर कांग्रेस का हाथ है, जिससे साइकिल की रफ्तार और तेज हो गयी है.
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने कहा कि अखिलेश मेरा बड़ा बेटा है, सौतेला नहीं. अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं. जब कोई अखिलेश को मेरा सौतेला बेटा कहता है तो बहुत तकलीफ होती है. हम यही चाहते हैं कि दोनों भाई मिलजुल कर रहें.
| Tweet![]() |