यूपी में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा

Last Updated 10 Feb 2017 07:20:58 AM IST

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों में प्रचार अभियान बृहस्पतिवार को थम गया.


यूपी में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा

इस चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में संवेदनशील मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा और आगरा जैसे संवेदनशील जिलों के साथ ही बहुचर्चित बिसाहडा गांव में भी चुनाव होगा.

इस चरण में कुल 836 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.  पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रथम चरण में केन्द्रीय बलों की 826 कम्पनी तैनात की जायेगी. 

इस चरण में यूं तो प्रधानमंत्री समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया, लेकिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का चुनाव प्रचार से अलग रहना चर्चा का विषय रहा.

चुनाव प्रचार से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने को दूर रखा है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव की सभाओं में खूब भीड़ उमड़ रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment