रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी प्रियंका
तमाम अटकलों को विराम देते हए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 13 फरवरी से रायबरेली और अमेठी में छह दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगी.
![]() प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) |
पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्य विधानसभा चुनाव में प्रियंका का हालांकि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सूबे में कहीं भी संयुक्त रैली या रोड शो करने का कोई इरादा नहीं है.
उन्होंने बताया कि प्रियंका अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से सूबे में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. वह 13 से 15 फरवरी के बीच रायबरेली में रह कर मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी.
प्रियंका 16 तारीख को अमेठी के लिए रवाना होगीं और अगले तीन रोज अपने भाई राहुल के संसदीय क्षेत्र में गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी.
रायबरेली में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 24 फरवरी को जबकि अमेठी में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होगा.
| Tweet![]() |






















