उत्तर प्रदेश में 900 से अधिक नेत्रहीनों के लिए ब्रेल मतपत्र
Last Updated 08 Feb 2017 04:15:11 PM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 966 नेत्रहीन मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ब्रेल मतपत्र मुहैया कराया जाएगा.
![]() (फाइल फोटो) |
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिला प्रशासन ने छह विधानसभा क्षेत्रों में इन मतदाताओं की पहचान की है.
जिला मजिस्ट्रेट डी के सिंह ने बताया कि सभी 1,819 मतदान केन्द्रों पर ब्रेल में मतपत्र मुहैया कराया जाएगा.
मुजफ्फरनगर, मीरानपुर, पुरकाजी, बुढ़ाना, खतोली और चरथवाल सहित जिले के छह विधानसभा क्षेत्रो में 8,73,063 महिलाओं सहित कुल 19.14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सिंह ने बताया कि 13 महिलाओं सहित 80 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है.
| Tweet![]() |