कांग्रेस-सपा गठबंधन की चल रही आंधी : राहुल
Last Updated 08 Feb 2017 04:03:55 PM IST
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन का नारा दिया, लेकिन अच्छे दिन केवल देश के उद्योगपतियों के आये हैं, जबकि किसानों के बुरे दिन आ गये हैं.
![]() कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी ने गुरुवार को बागला कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसान इन दिनों आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना रही है और प्रदेश में इस गठबंधन की आंधी सी चल पड़ी है.
राहुल ने कहा कि हाथरस किसानों का जिला रहा है, जोकि आलू उगाने के लिए प्रसिद्ध है और यहां का किसान प्रधानमंत्री की नेटबंदी के फैसले से दुखी है.
उन्होंने हाथरस में जन्मे पद्मश्री काका हाथरसी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये.
| Tweet![]() |