VIDEO: उत्तर प्रदेश चुनाव- कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया. घोषणा-पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं को तरजीह देते हुए उन्हें रिझाने की कोशिश की गई है.
![]() यूपी चुनाव में कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी |
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया.
इस अवसर पर कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पी. एल. पुनिया और शीला दीक्षित भी मौजूद थीं.
पार्टी ने यूपी में छात्राओं को साइकिल देने और महिलाओं को पंचायतों और शहरी निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है.
घोषणा-पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि चुनाव जीतने पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिसके लिए एक जिले में तीन महिला पुलिस थाने खोले जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत महिलाओं को 150 दिनों तक काम दिया जाएगा.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के तहत यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रही है.
सपा ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं, जबकि वह खुद 298 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
| Tweet![]() |