'UP में पहले चरण के चुनाव में 302 करोड़पति, 168 पर आपराधिक मामले'

Last Updated 04 Feb 2017 06:18:41 PM IST

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मुकाबले में उतरे कुल 302 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 168 ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.


UP में पहले चरण के चुनाव में 302 करोड़पति (फाइल फोटो)

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा, ''836 उम्मीदवारों में 302 करोड़पति हैं. बसपा के 73 में 66, भाजपा के 73 में 61, सपा के 51 में 40 और कांग्रेस के 24 में 18, रालोद के 57 में 41 और 293 निर्दलीय उम्मीदवारों में 43 ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.''

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.81 करोड़ रूपये है.

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है, ''विश्लेषण किये गए 836 उम्मीदवारों में 168 ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं.''

रिपोर्ट के मुताबिक 143 उम्मीदवारों ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है. कुल 186 उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एडीआर ने पहले चरण का चुनाव लड़ रहे पांच राष्ट्रीय, आठ राज्य, 85 गैर मान्यताप्राप्त दल और 293 उम्मीदवारों सहित 98 राजनीतिक दलों से 839 उम्मीदवारों में 836 द्वारा दिए गए हलफनामे का आकलन किया है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment