AIMIM ने यूपी सरकार पर लगाया मुस्लिमों के साथ ‘छलावे’ का आरोप

Last Updated 04 Feb 2017 04:22:25 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर राज्य के मुस्लिम समुदाय के साथ वादों को लेकर ‘छलावा’ करने का आरोप लगाया.


असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

एमआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता इरफानुल्ला खान ने शनिवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘साल 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने मुस्लिम समुदाय से वादे किए थे इनमें 18 फीसदी आरक्षण का वादा सबसे अहम है. सपा सरकार ने पांच वर्षों में एक भी वादा पूरा नहीं किया. अखिलेश यादव ने मुस्लिम समुदाय के साथ छल किया है.’

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद से मुसलमानों को नकारात्मक मतदान के लिए मजबूर किया गया. ऐसी धारणा बनी है कि मुसलमान हमेशा किसी एक पार्टी को हराने के लिए मतदान करते हैं. हम चाहते हैं कि मुस्लिम समुदाय सकारात्मक मतदान करे और इस बार उत्तर प्रदेश में ऐसा ही होगा.’



एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही है. खान ने कहा, ‘सपा और कांग्रेस का गठबंधन अवसरवादी है और इस बात को सभी लोग समझते हैं. मुस्लिम समुदाय भी इस बार इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के चक्कर में नहीं पड़ने वाला है.’


एआईएमआईएम के भाजपा की मदद करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी की पार्टी के नेता ने कहा, ‘हर चुनाव में विरोधी ऐसा ही आरोप लगाते हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं. कुछ पार्टियों को एआईएमआईए से डर लगता है इसलिए वे लोगों को बरगलाने की कोशिश करती हैं.’

एआईएमआईएम के संवाददाता सम्मेलन में कुछ मुस्लिम संगठन भी थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुसलमानों से ‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के जाल में नहीं फंसने’ की अपील की.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment