आगरा में अखिलेश के साथ राहुल का रोड शो, बोले- हम दोनों मिलकर बदल देंगे यूपी की तस्वीर

Last Updated 04 Feb 2017 02:47:49 AM IST

आगरा में रोड-शो के जरिए जनता से रू-ब-रू हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा, ‘अखिलेश संग मिलकर हम अब यूपी को बदल देंगे.


आगरा में शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दोबारा सरकार बनने पर यूपी के बड़े विकास की तरफ इशारा करते हए कहा ‘हाथ’ के साथ से अब साइकिल की रफ्तार और तेज होगी. इन दोनों ही नेताओं ने यूपी में भाजपा से ही मुकाबले की बात करते हुए कहा बसपा कोई चुनौती ही नहीं है.

अपने विशेष ‘रथ’ से अपने भाषणों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने वाले दोनों नेताओं की भारी भीड़ और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
तीन घंटे का यह रोडशो दयालबाग से बिजलीघर क्रासिंग तक 12 किलोमीटर का सफर तय किया.

पहला संयुक्त रोड शो 29 जनवरी को लखनऊ में आयोजित किया गया था.

राज्य विधानसभा की 403 सीटों में से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

राहुल-अखिलेश के बोल
►  अखिलेश ने बीते 5 साल में दिल से कार्य किया है
►  मोदी नफरत की राजनीति करते है. हम दोनों मिलकर यूपी से आरएसएस व भाजपा को बाहर निकाल फेंकेंगे
►  बसपा न तो लड़ाई में है और न ही उससे हमारी टक्कर है
►  नरेन्द्र मोदी ने जनता के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया मगर 15 हजार भी नहीं आए
►  साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम साथ आए हैं
►  नोटबंदी से मोदी ने देश के 50 अमीरों को फायदा पहुंचाया, गरीबों को दु:ख दिया. बजट में गरीब, किसानों के लिए कुछ भी नहीं
►  मोदी मार्केटिंग व झूठ की राजनीति करते हैं
►  केन्द्र सरकार विकास के नाम पर देश को लूट रही है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment