उत्तर प्रदेश चुनाव: अखिलेश नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बने रहेंगे MLC

Last Updated 28 Jan 2017 11:12:07 AM IST

उत्तर प्रदेश सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.


अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से पार्टी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश पार्टी नेताओं से मिले और कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

सपा ऑफिस में अखिलेश ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि वह मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं. परिषद के सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल 2018 में पूरा होगा.

इससे पहले खबरे आ रही थी कि अखिलेश सरोजनी नगर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. अखिलेश यादव इस समय एमएलसी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव आगे भी एमएलसी ही बने रहेंगे. अखिलेश इस चुनाव में सघन चुनाव प्रचार करेंगे और उनका पूरा ध्यान चुनाव अभियान पर ही केंद्रित होगा. बिहार में नीतीश कुमार ने भी ऐसा ही किया था.


 
गौरतलब है कि बसपा मुखिया मायावती भी विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाती हैं. वह या तो राज्यसभा सदस्य बन कर संसद की शोभा बढ़ाती हैं या पार्टी के बहुमत में आने पर विधानपरिषद सदस्य बन कर मुख्यमंत्रीबनती हैं.

यूपी में 11 फरवरी से चुनाव शुरू होने हैं और यह सात चरणों में आठ मार्च तक चलेगा. 11 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे.

 

आईएएनएस/आईपीएन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment