समाजवादी पार्टी 'डूबता जहाज' : भाजपा

Last Updated 25 Jan 2017 05:12:32 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 'डूबता हुआ जहाज' है, जिसे कोई नहीं बचा सकता.


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, \'\'मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सवाल पूछना चाहता हूं कि वह भ्रष्टाचार को मिटाने की बात करते हैं तो बतायें कि कल सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान (अमेठी से सपा प्रत्याशी) गायत्री प्रजापति को जिताने की अपील क्यों करके आये हैं जबकि अरबों रूपये के खनन घोटाले के आरोपी गायत्री को खुद उन्होंने ही मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया था.\'\'
     
मौर्य ने कहा, \'\'अरबों के खनन घोटाले से मुख्यमंत्री कार्यालय बरी नहीं है. इतना बडा घोटाला हो गया और अखिलेश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.\'\'
     
उन्होंने कहा कि यादव सिंह प्रकरण भ्रष्टाचार का एक और बडा उदाहरण है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगे लेकिन अखिलेश सरकार ने कार्रवाई नहीं की.
     
मौर्य ने कहा, \'\'केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से हर साल उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रूपये अतिरिक्त दिये गये. अखिलेश यादव बतायें कि वो धन कहां गया. चाचा शिवपाल के पास गया या गायत्री के खाते में या ऐसे कौन से मंत्री हैं, जिनके खाते में वो धन गया.\'\'

मौर्य ने कहा, \'\'गुंडाराज और भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ. भ्रष्टाचार को ना तो सपा और ना ही बसपा बल्कि भाजपा खत्म कर सकती है. प्रदेश में जब तक पुलिस अपराधियों से पिटती रहेगी, कानून व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो सकती. जमीनों पर कब्जे नहीं रूकेंगे. अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होगी.\'\'
    
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने विकास के वायदे को बहुत किये लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ नहीं किया. \'\'भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि गांवों में सडकों का अता पता नहीं है. बिजली कहां है, मालूम नहीं. चिकित्सा की बात करें तो अस्पताल नहीं हैं, अस्पताल हैं तो उनमें डाक्टर एवं अन्य स्टाफ नहीं हैं और अगर डाक्टर हैं तो दवाएं नहीं हैं. शिक्षा क्षेत्र में भर्तियों में जाति और धर्म को आधार बनाया गया. भर्ती में बडे पैमाने पर गडबडी की गयी.\'\'


    
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शुरू में तो \'27 साल यूपी बेहाल\' का अभियान चला रही थी लेकिन बाद में वह सपा का दामन थामकर साइकिल पर सवार हो गयी.
    
उन्होंने कहा कि सपा और यादव परिवार में \'हाई वोल्टेज ड्रामा\' हुआ. उत्तर प्रदेश की जनता को भरमाया गया. लेकिन अब सपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.
\'\'जनता सुशासन चाहती है. गुंडाराज से मुक्ति चाहती है और विकास चाहती है. ये सब तभी हो सकता है, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बने.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment