सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल नहीं

Last Updated 24 Jan 2017 09:03:15 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शामिल नहीं किया गया है.


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो)

पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने राज्य में नंबर दो की हैसियत का खूब आनंद उठाया था. समाजवादी पार्टी में कड़वे सत्ता संघर्ष के बाद अब शिवपाल यादव पूरी तरह अपने भतीजे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कृपा पर आश्रित हो गए हैं.

शिवपाल को पहले ही राज्य इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया गया है. यह पद अखिलेश के वफादार नरेश उत्तम को दे दिया गया है.

शिवपाल को छोड़कर यादव परिवार के सभी राजनीति में सक्रिय सदस्यों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है.



इसमें पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव, कन्नौज से सांसद और मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से सांसद धर्मेद यादव, मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह और फिरोजाबाद से लोकसभा सदस्य अक्षय यादव को स्थान दिया गया है. इसके अलावा अन्य लोगों में किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल, मोहम्मद आजम खान, सुरेंद्र नागर, संजय लाठर, उदयवीर सिंह, कमाल अख्तर और नीरज शेखर के नाम सूची में शामिल हैं.

पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दबाव की वजह से शिवपाल को इटावा की परंपरागत सीट जसवंतनगर से टिकट दिया गया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment