यूपी चुनाव: अखिलेश सुल्तानपुर से क्यों कर रहे चुनाव अभियान की शुरुआत?

Last Updated 24 Jan 2017 12:16:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपनी नयी भूमिका में मंगलवार को सुल्तानपुर से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अखिलेश सुल्तानपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सदर विधानसभा के शाहपुर लपटा में है, जबकि दूसरी जनसभा इसौली के लखपेड़ा में है.

मुलायम सिंह यादव की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले अखिलेश की यह पहली चुनावी रैली है.

सुल्तानपुर में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होगा. यहां से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं को हैरत है कि पहले और दूसरे चरण के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी अभियान की शुरूआत क्यों नहीं की गयी.

सुल्तानपुर से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश के फैसले पर पूछे जाने पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कुछ नहीं कहा.

चौधरी ने बताया कि 25 जनवरी को अखिलेश लखीमपुर में एक अन्य रैली करेंगे. मुख्यमंत्री का विस्तृत दौरा जल्द ही घोषित किया जाएगा.

सुल्तानपुर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं.

अखिलेश ने रविवार को ही पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. कांग्रेस से गठजोड़ के बाद वह प्रत्याशियों के नाम तय करने में भी व्यस्त रहे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment