यूपी चुनाव 2017: सपा ने जारी की 191 उम्मीदवारों की पहली सूची, चाचा शिवपाल को भी मिला टिकट
सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये कुल 191 प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी.
![]() समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
इसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में बताया कि अखिलेश की स्वीकृति से चुनाव के पहले, दूसरे तथा तीसरे चरण के लिये 191 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गये हैं. इनमें शिवपाल सिंह यादव को इटावा की जसवन्तनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
हालांकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का बाराबंकी रामनगर सीट से टिकट काट दिया गया है. उनके स्थान पर अखिलेश के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया है. रामपुर की स्वार सीट से वरिष्ठ मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा माफिया-राजनेता अतीक अहमद का भी कानपुर छावनी सीट से टिकट काटकर मोहम्मद हसन रूमी को प्रत्याशी बनाया गया है.
पिछले साल 28 दिसम्बर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में बेनी के बेटे राकेश के साथ-साथ अतीक अहमद को भी शामिल किया गया था.
शुक्रवार को घोषित सूची में 52 मुसलमान तथा 18 महिलाएं शामिल हैं.
| Tweet![]() |