UP 2017: बीजेपी ने पहली लिस्ट में 3 दंगा आरोपियों पर जताया भरोसा

Last Updated 17 Jan 2017 12:19:41 PM IST

भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए 149 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट ने यूपी चुनावी माहौल में चर्चाओं को और भी गर्म कर दिया है.


जे पी नड्डा ( फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर में भाजपा ने तीन दंगा आरोपियों पर भी भरोसा जताया है. ये तीन आरोपी कपिल देव, विक्रम सैनी और उमेश मलिक हैं.

कपिल देव को मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से, विक्रम सैनी को मुजफ्फरनगर खतौली सीट से और उमेश मलिक को मुजफ्फरनगर बुढाना से पार्टी ने चुनाव में उतारा है.

मुजफ्फरनगर में सन 2013 में हुए साम्प्रदायिक दंगों में कपिल देव और उमेश मलिक पर पंचायत में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था. वहीं विक्रम सैनी पर दंगा फैलाने का आरोप लगा था. जिसमें वह एक साल की सजा भी काट चुके हैं.

गौरतलब है कि यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे.


बीजेपी ने गोवा, पंजाब और उत्तराखंड के कैडिडेट्स की लिस्ट भी जारी


 
भाजपा की अगली लिस्ट मंगलवार को पार्टी की बैठक के बाद घोषित की जाएगी. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 20 जनवरी तक उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी द्वारा सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.      

भाजपा ने पंजाब और गोवा के कैंडिडेट्स की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में पंजाब के 17 और गोवा के 29 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड के कैंडिडेट्स का भी ऐलान किया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड की लिस्ट में 70 सीटों पर पार्टी ने 64 नामों का ऐलान किया है.    

 

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment