अतीक के बेटे अली के झांसी शिफ्ट के दौरान सुरक्षा में चूक पर इंस्पेक्टर सस्पेंड
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट करने के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है।
![]() अतीक के बेटे अली के झांसी शिफ्ट के दौरान सुरक्षा में चूक पर इंस्पेक्टर सस्पेंड |
मामले में नैनी से झांसी तक अली के सिक्योरिटी इंचार्ज रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, जेल ट्रांसफर के दौरान अली ने मीडिया के सामने बयानबाजी की थी, जिसमें उसने अपनी जान को खतरे में बताते हुए कहा था कि मुझे बेवजह सताया न जाए, मुख्यमंत्री जी से कह रहा हूं, जो होना था, हो गया।
अली बीते 38 महीने से नैनी जेल में बंद था और पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात कर पाया।
झांसी पहुंचने के बाद जेल परिसर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अली मोबाइल कैमरे से रिकार्ड करता नजर आया।
जेल मैनुअल के अनुसार, मोबाइल लेकर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन वीडियो सामने आने से जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। अली की सुरक्षा में हुई यह चूक एक गंभीर मामला बन गया है और पुलिस अब सभी सुरक्षा कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है।
इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उच्चस्तरीय जांच के आदेश के साथ अली के ट्रांसफर और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
| Tweet![]() |