Rajya Sabha Election: BJP ने जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीट के लिए किए तीन उम्मीदवार घोषित
Rajya Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीट के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के वास्ते तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को की।
![]() |
इनमें पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा तथा दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने चार सीट पर चुनाव के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।
विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा को एक सीट पर बढ़त हासिल है।
भाजपा का चुनाव लड़ने का यह फैसला चुनाव को और रोमांचक बनाएगा क्योंकि उम्मीद है कि वह अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते अन्य दलों के विधायकों को लुभाने का प्रयास करेगी।
जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और कहा था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा जारी है।
| Tweet![]() |