गौतमबुद्ध नगर जिले में महिला चिकित्सक से मारपीट के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Last Updated 19 Aug 2025 01:12:30 PM IST

उत्तरप्रदेश के नोएडा में गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक से मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


गौतमबुद्ध नगर जिले में महिला चिकित्सक से मारपीट के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्क व्यू गौर सिटी निवासी डॉ. सुमन सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है और आरोपियों में से एक महिला चिकित्सक का परिचित है।

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 17 अगस्त की है, जब आरोपियों में से एक नितिन भाटी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी मोहित भाटी भी वहां पहुंचा और उसने महिला से अभद्रता शुरू कर दी।

सिंह ने बताया कि जब महिला चिकित्सक ने इसका विरोध किया, तो नितिन ने उसे पीटना शुरू कर दिया और मोहित इस घटना का वीडियो बनाने लगा। महिला ने दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा
नोएडा (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment