वृक्ष केवल पर्यावरण के नहीं, बल्कि जीवन के रक्षक भी हैं : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Last Updated 01 Jul 2025 05:30:30 PM IST

उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित “वन महोत्सव 2025’’ के अवसर पर ’एक पेड़ मां के नाम’ वृहद पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की और कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण के नहीं, बल्कि जीवन के रक्षक भी हैं।


उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

राजभवन से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अतिथि गृह प्रांगण में पटेल ने रुद्राक्ष तथा लाल चंदन के पौधों का रोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्‍होंने पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों के अद्वितीय समन्वय का संदेश दिया।

इस मौके पर अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने कहा, ''वृक्ष केवल पर्यावरण के नहीं, बल्कि जीवन के भी रक्षक हैं।''

उन्‍होंने कहा,‘‘‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति हमारी श्रद्धा को अभिव्यक्त करता है।’’ उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि एक ही प्रजाति के पौधों को एक स्थान पर रोपित किया जाए, जिससे उनका वैज्ञानिक और सौंदर्यात्मक विकास सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि राज्यपाल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय द्वारा मियावाकी वन तथा चंदन वाटिका की स्थापना की जा रही है, जो पर्यावरणीय चेतना के प्रसार में सहायक सिद्ध होंगे।

भाषा
गोरखपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment