UP के कौशांबी में भैंस की कटिया के यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज

Last Updated 02 Jun 2025 09:50:13 AM IST

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में भैंस की छह माह की एक कटिया के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी।


UP के कौशांबी में भैंस की कटिया के यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाने के केसरिया गांव निवासी उर्मिला देवी ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

उर्मिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार तड़के तीन बजे यह घटना हुई।

सीओ ने बताया, "पीड़िता की शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत सैनी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी पारसनाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।"

भाषा
कौशांबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment