Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत

Last Updated 28 May 2025 09:46:05 AM IST

Kushinagar Road Accident: कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव के समीप एक ईंट भट्टे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


मथौली चौकी के प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली के गांव फरदहां निवासी अमेरिका पटेल (60) पुत्र रामदेव पटेल मठिया उर्फ अकटहा स्थित ईट भट्ठा पर मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को ईंट भट्ठा पर मिट्टी ढुलाई का काम हो रहा था।

इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे पास खड़ा अमेरिका पटेल दबकर घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि भट्ठा मालिक ने खुद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा
कुशीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment