गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, कांस्टेबल की मौत और कई घायल

Last Updated 26 May 2025 12:24:26 PM IST

गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस के एक दल पर एक समूह ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।


गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, एक कांस्टेबल की मौत और कई घायल

प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके की है जब नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस दल छापेमारी करने गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने कादिर को पकड़ लिया तभी अपराधी और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की और पथराव भी किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल सौरभ (32) के सिर में गोली लग गई और उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सौरभ को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है।

प्रवक्ता ने बताया कि कादिर को गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

शामली जिले के निवासी सौरभ नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे। कांस्टेबल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके निधन से पुलिस विभाग को भारी क्षति हुई है।’’

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment