Agra-Lucknow Expressway: फिरोजाबाद में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन से भिड़ी कार; 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated 19 Feb 2025 11:07:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


कार सवार प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जब प्रयागराज कुंभ से वापस दिल्ली लौट रही एक कार माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार तेज रफ्तार में थी और संभवतः अंधेरे के कारण आगे चल रहे वाहन को समय पर नहीं देख सकी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को सामान्य कर दिया।

फिरोजाबाद पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इसके लिए फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।

आईएएनएस
फिरोजाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment