Meerut News : Meerut में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती कार में आग लगने से चार की मौत

Last Updated 03 Jun 2024 07:07:43 AM IST

यूपी के मेरठ (Meerut) के जानी थाना क्षेत्र में रविवार रात गंगनहर पटरी रोड (Ganganahar Track Road) पर एक चलती कार में आग (fire in moving car) लग गई। देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगीं। इससे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए।


Meerut में चलती कार में आग लगी

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को हादसे जानकारी दी।  

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि रविवार रात करीब 9:40 बजे पीसीआर पर मेरठ के थाना जानी इलाके में गंगनहर पटरी रोड पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

एएसपी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। आग बुझाने के बाद कार में चार लोगों के शव मिले। ऐसा प्रतीत होता है कि कार में तीन बड़े व्यक्ति व एक छोटा बच्चा था। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

एएसपी ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार दिल्ली के गांव प्रहलादपुर बांगर निवासी सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश के नाम पर पंजीकृत है। फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट होने से कार में आग लगी।

फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले जांच कर रही है।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment