वाराणसी से पूरे देश को मैसेज, प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार : एस जयशंकर

Last Updated 26 May 2024 04:39:49 PM IST

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। जहां वह सनबीम वरुणा में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित 'शिक्षा के साथ सशक्तीकरण : बेहतर कल के लिए शिक्षण' आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल हुए।


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

सनबीम वरुणा स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने विदेश मंत्री का शानदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए इस बार 400 से अधिक सीटें लेकर आ रही है।

उन्होंने कहा कि जी-20 के संदर्भ में एक साल पहले मैं काशी आया था। आप सब जानते हैं कि उस समय पूरे देश में जी-20 का कुछ ना कुछ कार्यक्रम हुआ था। कुल मिलकर सात शहर थे, जहां जी-20 की अलग-अलग मीटिंग हुई थी।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "मुझे वाराणसी को कोई संदेश देने की जरूरत नहीं है, वाराणसी ही पूरे देश को मैसेज दे रहा है कि 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे। वाराणसी का योगदान और लीडरशिप पूरे देश में दिखाई देगा।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि लोग इस बात को समझते हैं कि पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण हुआ है। ये सचमुच देश के लिए गर्व का विषय है। वे जानते हैं कि अगर उनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हों या अन्य देशों का कोई दबाव है, या सीमा पर कुछ चुनौतियां हैं, तो आज मोदी सरकार भारत के साथ राष्ट्रीय हित का सबसे पहले ध्यान रखती है, और मानव कल्याण के लिए भी काम करती है।"

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में एक जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वाराणसी सीट पर भी सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वह यहां से लगातार 10 साल से सांसद हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment