Bijnor News : बिजनौर में शराब के नशे में झगड़े के बाद युवक ने की दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

Last Updated 21 May 2024 08:21:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने शराब के नशे में झगड़े के बाद दोस्त की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामूली कहासुनी के बाद नशे में उसने दोस्त के सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।


Bijnor News

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपने दोस्त का सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने पहले साथ में शराब पी थी। आरोपी ने समय ज्यादा होने के कारण नानी के गांव जाने की बात कही थी, लेकिन दोस्त ने मना कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। जब राहगीर घटनास्थल के पास से गुजरे, तब उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

अफजलगढ़ पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नरेंद्र और मनू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।

आलमपुर गांवड़ी गांव के पास हाईवे किनारे जब दोनों पहुंचे तो नरेंद्र ने शराब के नशे में मनू के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गया।

पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने मनू को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया गया।

आईएएनएस
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment