जेल में जहर देने या हार्ट अटैक से हुई माफिया मुख्तार अंसारी की मौत? विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Last Updated 23 Apr 2024 03:31:36 PM IST

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मंगलवार को आई विसरा जांच रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।


जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।

मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया।

पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई।

अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में "धीमा जहर" दिए जाने के कारण उनकी मौत हुई।

पोस्टमॉर्टम जांच की निगरानी और रिपोर्ट तक पहुंच रखने वाले अस्पताल के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मुख्तार अंसारी की मौत का कारण दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन) था।"

शव का पोस्टमर्टम पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया था।

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में जब पोस्टमॉर्टम हुआ, तो मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी भी मौजूद थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment