अरुण गोविल ने मेरठ से भरा पर्चा, कहा - जनता मुझे देगी पूरा प्यार

Last Updated 02 Apr 2024 04:53:01 PM IST

अभिनेता से नेता बने अरूण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, "आज परम आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य जी की मौजूदगी में मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिस तरह का उत्साह अभी लोगों के बीच है, उसे देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि जितना प्यार मुझे मिलता रहा है, उतना इस बार भी मिलेगा।"


अरुण गोविल ने मेरठ से भरा पर्चा, कहा - जनता मुझे देगी पूरा प्यार

अरूण गोविल ने  कहा, "मैं बीजेपी का धन्यवाद करना चाहूंगा। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी। प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उसे पूरा किया है।"

अरूण गोविल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अरूण गोविल जी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जनता में जबरदस्त उत्साह है और मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 और देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य भाजपा पूरा कर लेगी और जो हमारे प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हैं, वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।"

वहीं, केशव प्रसाद मौर्य से जब सवाल किया गया कि इस बार बीजेपी के मुकाबले में आप किसे देखते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि इस बार हमारे मुकाबले में कोई नहीं है।

वहीं, जब केशव प्रसाद मौर्य से समाजवादी पार्टी की मौजूदा स्थिति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सपा में मौजूदा वक्त में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है, हम 2024 से लेकर 2047 तक की तैयारी में जुट चुके हैं।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment