Vijay Rally Stampede: करूर भगदड़ के बाद राहुल गांधी ने एक्टर विजय से की बात, CM स्टालिन से भी ली जानकारी
Rahul Gandhi on Karur Stampede तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 40 हो गई है लगभग 100 लोग घायल हुए हैं। राहुल गांधी ने एक्टर विजय से फोन पर बात करके घटना पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
![]() |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय को भी फोन करके घटना में उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की।
पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी, फोन पर मुझसे संपर्क करने, करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की कीमती जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद।’’
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने करूर भगदड़ के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री को फोन किया था।
सूत्रों ने यह भी बताया कि विपक्ष के नेता ने टीवीके अध्यक्ष विजय को भी फोन करके उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की।
पश्चिमी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय के नेतृत्व में आयोजित एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में रविवार को मरने वालों की संख्या 40 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि 60 से ज़्यादा लोगों का इलाज किया जा रहा है और कम से कम दो की हालत गंभीर है।
इसबीच टीवीके ने मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ में याचिका दायर कर भगदड़ की घटना की सीबीआई या स्वतंत्र जांच की मांग की है।
| Tweet![]() |