यूपी में BJP 80 और देश में 400 सीटें पार करेगी : केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated 02 Apr 2024 04:24:11 PM IST

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में भाजपा 80 और देश में 400 सीटें पार करेगी, इसमें कोई संशय नहीं है। अरुण गोविल को मेरठ और देश के लोगों का प्यार मिला है।

सपा पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा को अपना नाम बदलकर अदला-बदला प्रत्याशी रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में सारे रिकॉर्ड भाजपा तोड़ने जा रही है। सपा-बसपा सब साफ हो जायेंगे। मौजूदा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल पर बोलते हुए कहा कि भविष्य में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

नामांकन के बाद अरुण गोविल ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा से भारी मतों के साथ जीत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है। अबकी बार मेरठ हापुड़ लोकसभा में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेंगे।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment