यूपी के चित्रकूट में डंपर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

Last Updated 02 Apr 2024 10:23:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।


अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को कर्वी-बांदा राजमार्ग स्थित अमानपुर में एक टेंपो और डंपर में टक्कर हो गई। मौके पर पहुंचेे लोगों ने हादसे की चपेट में आए लोगों को अस्तपाल पहुंचाया। इनमें से पांच की मौत हो गई। तीन घायलों को प्रयाग रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंपो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए पांच लोगों में से तीन की पहचान कर ली गई है।

 

आईएएनएस
चित्रकूट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment