Lok Sabha Election 2024 : PM Modi आज मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद

Last Updated 31 Mar 2024 07:52:08 AM IST

मेरठ और आसपास के जिलों ‘जाट लैंड’ के लिए बेहद अहम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Charan Singh Bharat Ratna Award) को भारत रत्न मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘राम’ के लिए रविवार को मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे।


Union minister and BJP MP Sanjeev Balyan's convoy attacked in Muzaffarnagar

यहां करीब डेढ़ दशक बाद भाजपा-रालोद कुनबा एक साथ मंच पर होगा।

इसमें पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे। मेरठ की रैली के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी यूपी की पांच लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का काम करने वाले हैं।

इस रैली में मेरठ के भाजपा प्रत्याशी रामायण सीरियल के राम यानि अरुण गोविल के साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, कैराना और बिजनौर के भाजपा-आरएलडी के लोकसभा प्रत्याशी भी बुलाये जा सकते हैं।

भाजपा पीएम की इस रैली को बड़ा करने की तैयारी में है। इसके लिए तीन लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

मेरठ भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने दावा किया है कि जनता की सहूलियत के लिए 1800 बसें व 600 कार, ट्रैक्टर-ट्राली का इंतजाम किया है।

पांच किलो मीटर के दायरे के लोग पैदल भाग लेंगे।  पीएम की पश्चिमी यूपी में पहली चुनावी रैली लोकसभा के 2024 के चुनाव के लिहाज से अहम साबित होगी।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment