Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित पिता ने कहा- जावेद को फांसी दी जाए, घर पर चले बुलडोजर

Last Updated 21 Mar 2024 04:03:06 PM IST

बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में मुठभेड़ में मारे गये मुख्‍य आरोपी साजिद के भाई एवं सह आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


जावेद की गिरफ्तारी के बाद न्यूज एजेंसी-वीडियो से बातचीत में पीड़ित बच्‍चों के पिता विनोद कुमार ने सरकार से अपने परिवार की सुरक्षा की अपील के साथ ही आरोपी को फांसी देने और उसका घर गिराने की भी मांग की।

विनोद कुमार ने कहा ‘‘इसे फांसी दें या मुठभेड़ में मार दें। इसने हमारा घर उजाड़ा है तो इसका भी वही हाल होना चाहिए।’’

कुमार ने कहा ''(जावेद की) गिरफ्तारी हुई है, अच्छी बात है। प्रशासन सुरक्षा में लगा है। उससे पूरी पूछताछ की जाए, घटना की पूरी कहानी सुनी जाए कि इसमें और कौन-कौन शामिल था।''

उन्होंने कहा ''हमारे घर में कोई बाहरी व्यक्ति आता नहीं था। पूछताछ में ही पता चलेगा कि घटना में कौन कौन शामिल था और इसे क्यों अंजाम दिया गया।''

जावेद का कहना है कि वह घटना के समय घर पर नहीं था। इस बारे में पूछे जाने पर विनोद ने कहा ''हमारे बच्चे उसे जानते थे, उसे भैया कहते थे। उससे बाल कटवाते थे। छोटा बच्चा भी जानता है कि कौन जावेद है, कौन साजिद है। जावेद अपने बचाव के लिए झूठ बोल रहा है।''

विनोद कुमार ने दावा किया ''यह भी दोषी है। इसने अपने भाई का पूरा साथ दिया है। इसकी दुकान पर गुंडे भी आते थे। इनसे पूछना चाहिए कि क्या इन लोगों को पैसा दिया गया या किसी रंजिश के चलते इन लोगों ने यह किया। ये ऐसे नहीं हैं जिन पर रहम किया जाए।''

उधर, बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने पुलिस कार्यवाही के दबाव में जनपद बरेली के बारादरी थाने की सैटेलाइट चौकी में आत्मसमर्पण किया। उनके अनुसार, आरोपी ने अपना एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है।

प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद की पुलिस उसे बदायूं लाकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और उसने बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की सैटेलाइट चौकी में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

बरेली से मिली खबर के अनुसार, बच्चों की हत्या में शामिल रहे और मुठभेड़ में मारे गए साजिद के भाई जावेद को बुधवार देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर थाना बारादरी पुलिस को पुलिस को सौंप दिया।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने पीटीआई- को बताया कि कुछ लोगों ने जावेद को बुधवार देर रात थाना बारादरी पुलिस के हवाले किया और बारादरी पुलिस ने विधिक औपचारिकताओं के बाद जावेद को बृहस्पतिवार पूर्वाह्न में बदायूं पुलिस को सौंप दिया है।

भाषा
बदायूं/बरेली (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment