NGT और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 2,460 वाहनों के हुए Challan
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस गौतम बुद्धनगर ने एनजीटी के नियमों और यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले कुल 2,460 वाहनों के चालान काटे।
![]() NGT और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 2,460 वाहनों के हुए Challan |
इसके साथ ही करीब 16 जगहों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से रजनीगंधा चौक, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, महामाया फ्लाई ओवर एवं सेक्टर 105 सीएनजी पम्प चौक पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा हनुमान मन्दिर बिसरख गोलचक्कर, चार मूर्ति किसान चौक एवं साहबेरी में आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
| Tweet![]() |