Noida Suicide News : 24 घंटे में 6 आत्महत्याओं से दहला नोएडा, मानसिक तनाव बना मुख्य कारण

Last Updated 08 Oct 2023 12:03:40 PM IST

Noida News : 24 घंटे में 6 आत्महत्याओं से नोएडा पूरी तरह से दहला गया है। नोएडा में लगातार आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं।


Noida Suicide News : मानसिक तनाव के कारण सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज़्यादा केस नोएडा से आ रहे हैं। खबरों की माने तो पिछले 24 घंटों में नोएडा में  6 सुसाइड केस सामने आए हैं और इन सब सुसाइड का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि गृह क्लेश को लेकर कारोबारी परेशान था और उसी के चलते शायद उन्होंने यह कदम उठाया होगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगवीर सिंह राठी (50 वर्ष) ने गामा वन के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मृतक जगबीर सिंह राठी प्लास्टिक पाइप ट्रेडिंग का काम करते थे। नोएडा में ये अकेला मामला जगबीर का नहीं है। अगर 5 अक्टूबर 2023 की बात करें तो इस दिन पूरे गौतमबुध नगर जिले में 6 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते मौत को गले लगा लिया। मतलब 24 घंटे में छह लोगों ने अपनी जान दे दी, कुछ ऐसे भी मामले रहे होंगे जो रिपोर्ट ही नहीं हुए।

उत्तर प्रदेश का शो विंडो गौतमबुद्ध नगर में चकाचौंध कर देने वाली ऊंची ऊंची बिल्डिंग हैं। तेज रफ्तार से भागती गाड़ियां, मेट्रो और रफ्तार भरी जिंदगी में दौड़ते लोग आसानी से दिखाई दे जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस भीड़ का हिस्सा नहीं हैं। जो कहीं ना कहीं घर, परिवार, समाज, दफ्तर या फिर अपने मित्रों से मिले मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो चुके हैं और अपने दिल की बात किसी से भी नहीं बता पाते जिसके चलते उन्हें आत्महत्या करना ही सबसे आसान तरीका लगता है। इसीलिए मेट्रो के आगे कूद कर सुसाइड करने का मामला हो, हाई राइज बिल्डिंग से छलांग लगाने का मामला हो या फिर खुद को रस्सी से लटकाने का मामला, इस हाईटेक शहर में लोग इन मामलों में अन्य जिलों को पछाड़ते दिखाई दे रहे हैं।

नोएडा में 24 घंटो में आत्महत्या के 6 मामलों में सबसे ज्यादा बड़ी वजह मानसिक तनाव देखने को मिली है। नोएडा जैसे रफ्तार वाले शहर और भागम भाग वाली जिंदगी में लोगों को अपनी बात दूसरों से बताने का मौका भी नहीं मिलता। घर, परिवार, नौकरी और समाज में मिले मानसिक प्रताड़ना से लोग खुद को इतना कमजोर और असहाय महसूस करते हैं कि वह खुद की जान लेने से भी गुरेज नहीं करते।

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक राठी के बाद थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाली शिवानी (22 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। तीसरे मामले में थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाली युवती ललिता (17 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चौथे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पांचवे मामले में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास पेड़ की डाल से फंदा लगाकर एक अज्ञात व्यक्ति (20 वर्ष) ने मासिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। छठे मामले में कासना क्षेत्र में रहने वाले सोनू (21 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।

आत्महत्या किए गए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सभी के मौत के कारण जानने की कोशिश पुलिस कर रही है। अभी तक जो भी मामले खुलकर सामने आए हैं उनमें मानसिक रूप से परेशान लोगों ने ही इस कदम को उठाया है।

आईएएनएस
नोएडा, उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment