UP में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश जख्मी

Last Updated 01 Aug 2023 11:59:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए।


UP में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश जख्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव के जंगल में कुछ लोगों के गौकशी करने की सूचना मिली थी।

 उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने गन्ने के खेत की घेराबंदी की, तो गौकशी कर रहे बदमाशों ने पुलिस दल पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाईं।

सजवाण के मुताबिक, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोलियां दो बदमाशों-साकिब और नदीम के पैर में लगीं, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सजवाण के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से करीब 1.2 क्विंटल गोमांस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का एक साथी भाग गया और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment