UP: रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज हटा, अब केवल नोएडा अथॉरिटी की सीईओ

Last Updated 09 Jul 2023 02:04:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए जा रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज हटा लिया गया है।


शनिवार को जहां यूपीडा में नरेंद्र भूषण को हटाकर मनोज सिंह को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज हटा कर गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार को चार्ज दे दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन आखिरकार सीईओ रितु माहेश्वरी को भारी पड़ गया।

देर रात राज्य शासन की ओर से यूपी के कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई।

योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

जारी की गई लिस्ट के मुताबिक एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ बनाए गए हैं। रवींद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया।

रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बने हैं। रितु माहेश्वरी अब तक ग्रेटर नोएडा और ​नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ थी, लेकिन अब उनको ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से हटाया गया है, वह अब केवल नोएडा प्राधिकरण का ही कार्यभार देखेंगी।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment