Modi Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे PM मोदी, CM योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

Last Updated 07 Jul 2023 03:27:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।


पीएम मोदी पहुंचे गोरखपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला मोहद्दीपुर से गुजरा। उन्होंने गाड़ी धीमी करवाकर सभी का अभिवादन किया। लोगों ने उनके स्वागत में फूलों की बारिश की।

 

पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लिया। मोदी शिवपुराण व नेपाली शिवमहापुराण का विमोचन कर गीता प्रेस के शताब्दी समारोह का समापन करेंगे।



गोरखपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा, उसे दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। साथ ही पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह बनाए गए मंच पर कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रदर्शित किया जा रहा है।

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के पास कलाकार फरुआही लोक नृत्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वंदे भारत को खड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर पूरे ट्रेन को एसपीजी के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सी-वन के जिस कोच में प्रधानमंत्री जाएंगे और बच्चों से वार्ता करेंगे, उस कोच को अभी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

आईएननस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment