नकल माफ़ियाओं का सामाजिक बहिष्कार हो-योगी

Last Updated 14 Jun 2023 05:07:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार न सिर्फ नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल हुई है बल्कि जो मेधावी विद्यार्थी हैं उन्हें सम्मानित करने का काम भी कर रही है।


cm atitya nath yogi

बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में एक मेधावी विद्यार्थी सम्मान एवं लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि उनकी सरकार कि हमेशा कोशिश रही है कि वह प्रदेश में ऐसा माहौल तैयार करे जिससे कि बच्चे खुद की मेहनत से किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के पहले यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम था। हमारी सरकार ने नकल विहीन परीक्षा व्यवस्था लागू की। उन्होंने कहा कि नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। नकल कराकर शिक्षण संस्थानों को अपवित्र करने वाले नकल माफिया का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment