राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मोबाईल बैन से किया गया प्रचार-प्रसार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार करने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सैना द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
![]() |
इस प्रचार वाहन के माध्यम से जनसामान्य के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस प्रचार वाहन से जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।
मोबाईल वैन राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार के लिए एनपीसीएल विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। ये जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय द्वारा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर अवनीश सक्सैना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के साथ प्रदीप कुमार-पंचम,अपर जिला जज, प्रथम, प्रतिक्षा नागर, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो, राजेश मिश्रा, अपर जिला जज-षष्टम, मोना पंवार, अपर जिला जज, पंचम, ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, जयहिंद कुमार सिंह, सिविल जज सीडि, प्रदीप कुमार कुशवाहा, सिविल जज सीडि/एफटीसी, आर्किति, सिविल जज जूडि,नूपुर श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जूडि,निमिषा गुप्ता, अपर सिविल जज जूडि, कपिल शर्मा, एनपीसीएल उपस्थित रहे।
Tweet![]() |