UP के हमीरपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर घायल

Last Updated 15 May 2023 11:34:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार रात एक बदमाश ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि घायल एस-आई की पहचान सुरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो खतरे से बाहर है।


कुरारा के एसएचओ पवन पटेल ने कहा कि पुलिस को शंभू नाम के एक शख्स के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, जो पतारा में पिस्तौल दिखाकर ग्रामीणों को धमका रहा था।

पटेल ने कहा, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर और पतारा चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में छापा मारा।

हालांकि जैसे ही यादव गांव में दाखिल हुआ, झाड़िय़ों में छिपे बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया।

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया और एक टीम घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।

हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
 

आईएएनएस
हमीरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment